24 से माध्यमिक शिक्षक करेंगे प्रदर्शन, कार्यकारिणी में लिया गया निर्णय


लखनऊ। वर्ष 1981 से लेकर 2020 तक नियुक्त प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो के 40 हजार शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्तियो की सतर्कता अधिष्ठान से जांच कराये जाने के विरोध में तथा पुरानी पेन्शन की बहाली सहित अन्य मांगो को लेकर दिनांक 24 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2024 तक प्रदेश के मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना होगा तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

यह निर्णय आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में लखनऊ के रिसालदार पार्क स्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय के सभागार में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक मे लिया गया। बैठक का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि मण्डलीय सम्मेलन की शुरुआत दिनांक 24 सितम्बर को मेरठ एवं मुज्जफरनगर तथा समापन 07 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। इसी के साथ मुरादाबाद एव आगरा मण्डल 25 सितम्बर, बरेली व अलीगढ़ मण्डल 26 सितम्बर, झाॅसी, आजमगढ़ व चित्रकूटधाम मण्डल 27 सितम्बर, कानपुर, अयोध्या व देवीपाटन मण्डल 28 सितम्बर, गोरखपुर व प्रयागराज मण्डल 30 सितम्बर, विन्ध्याचलधाम मण्डल 03 अक्टूबर, वाराणासी मण्डल 04 अक्टूबर, तथा बस्ती मण्डल में 05 अक्टूबर को मण्डलीय धरना होगा।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक केे आदेश दिनांक 28.8.2024 द्वारा 1981 से 2020 के मध्य नियुक्त 40,000 शिक्षको एवं कर्मचारियों की नियुक्तियां की सतर्कता अधिष्ठान में जांच कराये जाने को शिक्षकों के विरूद्व एक षडयन्त्र बताया। उन्होने कहा कि इस अवधि के अनेक शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है। और अनेक शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके है जो शिक्षक कार्यरत है विजिलेन्स जांच के नाम पर उनकी आर्थिक शोषण सम्भावित है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा और किसी भी दशा में शिक्षा निदेशक के इस आदेश लागू नहीं होने देगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन0पी0एस0 की तरह यू0पी0एस भी धोखा है। सगंठन पुरानी पेन्शन की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा। उन्होने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संघर्ष के सामने केन्द्र सरकार द्वारा यू0पी0एस0 लागू किया जाना दबाव दर्षाता है हमें विश्वास है कि संघर्ष के बल पर हम पुरानी पेंशन लागू कराके रहेगे।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेष अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, संरक्षक जगवीर किशोर जैन, महेश चन्द्र शर्मा इन्दासन सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, उपाध्यक्षगण डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, डा0 आर0पी0 मिश्र, हेम राज सिंह सहित विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित थे।

news portal development company in india
marketmystique