🟢 दिव्यांगजनों की फ्री बिजली-गैस देने की मांग
मुरादाबाद। जिंदगी ने जिन्हें बेबस बनाया, सरकार भी पूरी तरह उनकी सहयोगी बन सकी। प्रदेश की मौजूदा सरकार से दिव्यांगजन को कुछ उम्मीद बंधी है और इसके लिए वह सरकार तक अपनी समस्याएं और मांगे लेकर मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी से मिलने का मन बना रहे हैं। इसके लिए दिव्यांगजन के साझा मंच ने मेरठ से लखनऊ तक ट्राईसाइकिल से सफर कर रहे हैं।
मेरठ से लखनऊ तक दिव्यांग यात्रा को लेकर निकले पदाधिकारी रविवार को मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क पहुंचे।
साझा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शर्मा के साथ धर्मेंद्र सिंह, गौतम तोमर, शबाना आजमी, ज्योति, राहुल, राजकुमार, पवन, शेर खान, शन्नो खान, शाने अहमद खान, विपिन कुमार, अमन भारती आादिu ने स्थानीय साथियों के साथ बैठक की। दिव्यांग साझा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रा में प्रदेश की समस्त दिव्यांग संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद,y अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ व सहारनपुर आदि जिलों से शिारकत की है।
उन्होंने बताया कि निर्णय लिया गया है कि लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत कराय जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग एक्ट 2016 को प्रदेश में लागू कराने, प्रत्येक दिव्यांग को आवश्यक रूप से रोजगार मुहैया कराने, दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं उनपर आश्रितों की शिक्षा टेक्नीशियन व नॉन टेक्नीशियन निशुल्क करने, दिव्यांगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़कर दस लाख तक का इलाज निशुल्क कराने, दिव्यांगजन की बिजली व गैस सिलेंडर मुफ्त देने की मांग की जाएगी।