🟣 खास दिन पर लांच किया सांग यक्त पोस्टर
अजय सिंह
लखनऊ। महाराष्ट्र में सच का साथ देते हुए लोगों के हृदय में अपनी ख्याति बनाने वाले पब्लिक पुलिस मिडिया न्यूज़ का 10 पूरे होने पर पी पी ऍम न्यूज़ के मालिक व सम्पादक वीरेंद्र शर्मा ने सभी चाहने वाले व शुभ चिंतको के साथ अपने इस खास पल को साझा किया।
इस अवसर पर मंगलमय सेवा संस्था के अध्यक्ष कामता प्रसाद शर्मा और पत्रकारिता जगत के दिग्गज कमल वर्मा व वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय, संजय राय, भारत स्वंवाद के सपादक अरविद शर्मा पी पी ऍम न्यूज़ के अनिल मिश्रा अनिल पाण्डेय और कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी मे यह कार्यक्रम हुआ साथ ही साथ दुनिया बड़ी ज़ालिम है यह सनधेश युक्त सांग का पोस्टर लॉचिंग का कार्यक्रम हुआ इस एल्बम सॉन्ग के सभी सितारे और उन सभी के साथी भी मौजूद रहे।