पवन सोनी बने रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकोर्ड के ब्रांड अम्बेसडर


लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी के सामाजिक कार्यों को देखते हुये रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकार्ड का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया। पवन कुमार सोनी पिछले कई वर्षों से समाज की निशुल्क सेवा कर रहे है । महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटीशियन का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्रदान करने में अग्रसर रहते है ।

जनसंख्या नियंरण, एड्स एवेर्नेस प्रोग्रेम, स्वास्थ जागरूकता अभियान, ब्लड डोनेसन कैम्प जैसे अनेको मुद्दों पर श्री सोनी कार्यरत हैं । सोनी समाज में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जाने जाते है जिसकी वजह से कई वर्ल्ड रिकोर्ड में सोनी का नाम दर्ज करा हो चुका है ।

रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकार्ड महाराष्ट्र राज्य से प्रकाशित होने वाली वह पुस्तक है जिसमे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा एवं बुद्धिमता के माध्यम से अनन्यसाधारण कार्य करने वाले महिला, पुरुष, बच्चे एवं संस्थाओं को पुरुस्कृत करने का कार्य रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकार्ड द्वारा विश्व स्तर पर किया जाता है । अनोखे एवं सबसे अलग कार्य करने वाले लोगों का नाम इस पुस्तक में शामिल भी किया जाता है ।

रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकार्ड द्वारा अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन किया गया जिसमे देश के अलग अलग राज्यों से ७८ महानुभावों को सम्मानित किया गया जिसमे पवन कुमार सोनी को एमर्जिन लीडरशिप अवार्ड दिया गया एवं ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेडियंट टैलेंट बुक आफ रिकार्ड के चीफ एडिटर अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान लेखक एवं प्राक्रतिक चिकित्सक डॉ क्रांति महाजन, अमर शहीद सरदार भगत सिंह के भतीजे सरदार किरनजीत सिंह(सहारनपुर, उत्तर प्रदेश), सूबेदार तानाजी मालुसरे के वर्तमान वंशधर सूबेदार कुणाल मालुसरे, महाराष्ट्र राज्य सरकार के मराठी भाषा विभाग के संचालक डॉ शामकांत देवरे शामिल रहे । जिसमे क्रेटिव मीडिया पब्लिकेशन के संस्थापक डॉ एस के सोनी को बेस्ट एजुकेटर अवार्ड एवं देवांश वर्मा को एमर्जिन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

news portal development company in india
marketmystique